उठ जा अपनी राख से / पहला प्रश्न आप अपने आप से किजिए क्या आप अपने बच्चे के लिए जो भी करती है उतना निस्वार्थ भाव से आपके बच्चे के लिए कोई कर सकता है। जब बच्चे स्कूल में और पति ऑफिस चले जाए तो एक घंटे सारे काम छोड़िए और जोर से म्यूज़िक ऑन किजिए और डांस किजिए या धीरे से गज़ल चलाकर आँखे बंद कर चुपचाप लेट जाइए या फिर जो दिल चाहें।